एसडीम का छौंक गांव की गौशाला में औचक निरीक्षण

एसडीम का छौंक गांव की गौशाला में औचक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह ने कदौरा विकास खंड के ग्राम छौक स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह औचक तरीके से कदौरा विकास खंड के ग्राम छौक स्थित गौशाला में पहुंचे। उन्होंने भूसे तथा हरे चारे का स्टॉक का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने टंकी को देख कर शुद्ध पानी की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। परिसर में घूम-घूम कर निरीक्षण करते हुये सफाई व्यवस्था परखी तथा स्वच्छता बनाए रखने रखने के लिए जोर दिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद जिम्मेदार कर्मचारियों तथा केयर टेकरों को गौशाला में उचित व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं का निरीक्षण निरंतर किया जायेगा।