खेत पर काम कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन )। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छौना में बीती देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक किसान की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार 58 वर्ष पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम छौना के रूप में हुई है। वे पेशे से किसान थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही रहने वाले अखिलेश पुत्र राम भजन दोहरे को नामजद आरोपी बताया है। वह अपने पति के साथ खेत गई थीं। उसी दौरान अखिलेश वहां मौजूद था और उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। गुड्डी देवी का आरोप है कि आरोपी उस समय शराब के नशे में था।बताया गया कि गुड्डी देवी अपने पति को खेत पर छोड़कर घर लौट आई थीं। देर रात तक जब वीरेंद्र कुमार घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान रास्ते में स्थित एक मढ़ैया के पास वीरेंद्र कुमार का शव पड़ा मिला। उनकी गर्दन के बाईं ओर कुल्हाड़ी से गहरा वार किया गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस वारदात से गांव में भय का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।