किसानों को जंगीगंज मे नहीं मिल रही खाद, बढ़ी परेशानी

किसानों को जंगीगंज मे नहीं मिल रही खाद, बढ़ी परेशानी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

जंगीगंज। किसान सेवा सहकारी समिति मे यूरिया खाद न होने से किसानों को काफ़ी दिक्कत हो रही हैँ। जंगीगंज सहकारी समिति मे बीते शनिवार को 94 बोरी खाद का वितरण हुआ और फ़िर खाद समाप्त हो गई, समिति के सचिव कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जंगीगंज सहकारी केंद्र पर 488 बोरी खाद आई थी जो 18 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक किसानों को वितरित की गई। शनिवार दोपहर से ही खाद समाप्त हैँ। जंगीगंज मे किसानों की संख्या को देखकर लगता हैँ कि इस केंद्र पर अभी 3000 बोरी खाद की जरूरत हैँ लेकिन अभी केवल 36 मिट्रिक टन यानि 800 बोरी खाद के लिए आरटीजीएस किया गया है, 36 मिट्रिक टन खाद का वितरण हो जाने के बाद और भी मंगाया जायेगा। जंगीगंज किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जंगीगंज केंद्र पर काफ़ी दूर-दूर के किसान आकर खाद ले गए इसकी वजह यह रही कि उनके आसपास के केंद्र पर खाद की किल्लत थी। जंगीगंज केंद्र पर भी खाद न होने से सोमवार और मंगलवार को किसान बैरंग वापस लौट गए। किसान राजधर मिश्रा, सुखदेव यादव, सुरेश चंद, रघुवीर बिन्द, खुशियाल पाल, सोमनाथ शुक्ला समेत किसानों ने खाद की किल्लत की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैँ।