केशोपुर सठला में धूमधाम से मनाई गई कृष्णा की छठी, धूमधाम से मनाई

केशोपुर सठला में धूमधाम से मनाई गई कृष्णा की छठी, धूमधाम से मनाई

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 चंद्रपाल सिंह।

 बुलंदशहर । बीबीनगर अंतर्गत कस्बा केशोपुर सठला में विगत काफी वर्षों से भगवान श्री कृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई जाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण की छठी को धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रातः से ही ठाकुर जी का श्रृंगार किया गया महिलाओं द्वारा गीत गाए गए।प्रसाद मुख्य पुजारी पंडित शोभित वशिष्ठ द्वारा ठाकुरजी की आरती और भोग लगाकर प्रसाद में कढ़ी चावल का बांटने की परंपरानुसार बनवाकर सैकड़ों श्रद्धालुओं में बंटवाया गया। इस अवसर पर धनेश शर्मा, अजय शर्मा, चित्रेंद्र गौड़, गोविंद गौड़, सोमिल गौड़, दुज्जी पंडित, हर्ष गौड़, भूपे शर्मा, पंकज शर्मा, अंकुर शर्मा,भूपेंद्र शर्मा, मुकेश मामा, मुकुल सोनी, पवन शर्मा, कपिल जिंदल, नरेंद्र कुमार, नीरज शर्मा एलआईसी, राजीव उर्फ चांद, डॉ दिनेश कुमार,ममता गौड़, राधा गौड़,उमा गौड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य, राशी शर्मा, रीना देवी,दीपिका, भूमिका जिंदल,राधा, अंजलि,प्रिया, खुशी, सविता, माधवी, मणि शर्मा, चंचल शर्मा, पुष्पा देवी, नीतू जिंदल, प्राची जिंदल, अंजलि जिंदल सहित सैकड़ों महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।