कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द्र वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम पता का विवरण- रंजय तिवारी पुत्र इंद्रजीत तिवारी निवासी ग्राम भौरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट बरामदगी- चोरी की 01 अदद UP96 J3184 स्प्रेलन्डर प्लस रंग काला गिरफ्तारी का स्थान/दिनाँक/समय- गल्ला मंडी कसहाई रोड,दिनाँक 21.08.025,14.40 बजे संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 20.08.025 को वादी कमल प्रसाद पुत्र शिव तार निवासी कंठीपुर रगौली थाना कर्वी चित्रकूट द्वारा कोतवाली कर्वी पर सूचना दी कि वह दिनाँक 18.08.025 दिन में समय करीब 2.30 बजे दोपहर अपनी मोटर साइकिल वाहन संख्या UP96 J3184 स्प्रेलन्डर प्लस रंग काला को लेकर देशी शराब ठेका बल्दाऊगंज कर्वी चित्रकूट पर गाडी खडी कर के समान लेने चला गया वापस आने पर मोटर साइकिल नही मिली मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद दोस्तों को बताया तो उन्होने रन्जय निवासी भौरी व दीपक जोशी निवासी बल्दाऊगंज आपकी गाडी लेकर बूढ़ा चौराहे से क्रास करके निकलते हुए दिखाई है। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 525/025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 सन्त प्रसाद व उनकी टीम को लगाया गया। आज दिनाँक 21.08.025 को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमें से संबंधित अभियुक्त रंजय तिवारी रगौली की ओर से आ रहा है मुखबिर की बात पर विश्वास कर पुलिस टीम गल्ला मंडी कसहाई रोड पर उक्त व्यक्ति का इंतजार करने लगी कि कुछ ही समय में एक व्यक्ति जींस व हरी शर्ट पहने आता हुआ दिखाई दिया कि उस व्यक्ति को रोका टोका गया तो शक पकाते हुए अपना नाम रंजय तिवारी पुत्र इंद्रजीत तिवारी निवासी ग्राम भौरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट बताया। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर उपरोक्त मुकदमें में चोरी मोटरसाइकिल के बारे में कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो बताया कि जो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस यूपी 96 जे 3184 को को देशी शराब ठेका बल्दाऊगंज कर्वी से चोरी किया था,उसकी जानकारी वाहन स्वामी के हो जाने पर डर के कारण हमने मंडी गल्ला में पीछे की ओर एकांत में छुपा दिया हूं। आप मेरे साथ चले तो मैं उस मोटरसाइकिल को आपको दे सकता हूं। आरोपी रंजय तिवारी के बताने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को साथ लेकर आरोपी के बताए अनुसार गल्ला मंडी कर्वी आया तो आरोपी मोटरसाइकिल अचानक रोकने का इशारा किया। मोटर साइकिल खड़ी करवाकर उतरकर आगे आगे आरोपी चलकर गल्ला मंडी बाउंड्री वॉल के बगल झाड़ी की आड़ से होते हुए कमरे के पीछे शौचालय बंद की दीवार के बगल आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल खड़ी करना बताया। आड़ में खड़ी मोटरसाइकिल को जिसका नंबर यूपी 96 जे 3184 स्प्लेंडर प्लस रंग कला का मिलान कराया गया व कब्जे में लेकर वादी मुकदमा से संपर्क कर बुलाया गया तो अपनी मोटरसाइकिल की पहचान किया। चोरी गई मोटर साइकिल की बरामदगी अभियुक्त रन्जय तिवारी की निशादेही पर बरामद कर, जुर्म से अवगत कराते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 सन्त प्रसाद कोतवाली कर्वी 2.आरक्षी शिवपूजन