भदोही में पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता,२५ हजार का इनामिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन l
अनिल तिवारी l
भदोही। थाना गोपीगंज पर श्री मनोज कुमार गुप्ता पुत्र शीतला प्रसाद गुप्ता निवासी गोपीगंज अंजहि मोहाल भदोही प्रार्थना पत्र दिया कि रात्रि में मेरे दुकान का शटर तोड़कर किराना व जनरल स्टोर की सामान व नगदी चोरी कर लिया गया है तथा दिनांक 02.09.2023 आवेदक महेश जटाशंकर तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी निवासी ग्राम उचैठा थाना औराई जनपद भदोही द्वारा थाना औराई पर प्रार्थना पत्र दिया गया के मेरे घर में घुसकर घरेलू कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। उक्त दोनों सूचनाओं पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-213/2023 धारा-457,380 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज व मु0अ0सं0-201/2023 धारा-457,380 भा0द0वि0 थाना औराई पर अभियोग पंजीकृत कर अभियोगों के अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/03.09.2023 रात्रि में सर्रोई-औराई बार्डर स्थित मोरवा नदी की पुलिया पर चेकिंग के दौरान व निशानदेही पर संगठित गिरोह के गैंग लीडर प्रमोद कुमार दूबे पुत्र ओमकारनाथ दूबे नि0 ग्राम बढौना पो0 उचेठा थाना औराई जनपद भदोही सहित कुल 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही से पंजीकृत अभियोगों से सम्बंधित चोरी की गैस सिलेण्डर-03, फ्रिज-01,कूलर-01, वाशिंग मशीन-01, बैटरी AUTOZONE ट्यूबलर-01 अदद, स्टैबिलाइजर HAVELS कम्पनी सहित अन्य चोरी का सामान *(कुल अनुमानित किमत – 03 लाख रुपये)* बरामद किया गया था। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही के उपरान्त जेल भेजा गया । *गैंग लीडर* प्रमोद दूबे उपरोक्त द्वारा संगठित होकर गैंग बनाकर अपने व अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक अनुचित दुनियाबी लाभ के लिये घरों/दुकानों में सेंधमारी कर सामान/पैसा चोरी करने जैसे अपराध कारित करते हैं । इनके भय एंव आतंक से आम जनमानस काफी भयभीत रहता है । इस गैंग के द्वारा किये गये आपराधिक कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-01/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एव समाज विराधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते 02 अभियुक्तो 1.दिनेश कुमार उपाध्याय पुत्र रामदवन उपाध्याय निवासी अवसानपुर थाना चौरी जनपद भदोही 2. बृजेश कुमार यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी सिधवन गोसाइपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा गैंग लीडर प्रमोद कुमार दूबे पुत्र ओमकारनाथ दूबे नि0 ग्राम बढौना पो0 उचेठा थाना औराई जनपद भदोही मुकदमा उपरोक्त में वांछित/लगातार फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही के पश्चात मफरूर घोषित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था । *अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विवरण-* जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत *श्री अभिमन्यु मांगलिक,* पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन व *श्री शुभम अग्रवाल,* अपर पुलिस अधीक्षक भदोही कुशल पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा गैंगस्टर के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संगठित होकर अपने व अपने गैंग को आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियावी लाभ के लिए घरों/दुकानों में सेंधमारी कर सामान/पैसा चोरी कर समाज में भय फैलाने आदि अपराध करने के संबंध में थाना गोपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2024 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट की अभियोग में दिनांक-18.08.2025 को थाना ज्ञानपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित *₹ 25,000/- पुरस्कार घोषित* अभियुक्त प्रमोद कुमार दूबे पुत्र ओमकारनाथ दूबे निवासी बढ़ौना थाना औराई जनपद भदोही को विरार रोड थाना विरार जनपद पालघर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड लेकर विधिक कार्यवाही के उपरांत आज दिनांक 20.08.2025 को चालान संबंधित माननीय न्यायालय किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-* 1.*₹25,000/- पुरस्कार घोषित* प्रमोद कुमार दुबे पुत्र ओमकारनाथ दुबे उम्र 40 वर्ष नि0 ग्राम बढौना पो0 उचेठा थाना औराई जनपद भदोही (गैंग लीडर) *गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण –* 1.मु0अ0सं0-213/2023 धारा-457,380 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही 2.मु0अ0सं0-201/2023 धारा-457,380 भा0द0वि0 थाना औराई जनपद भदोही 3.मु0अ0सं0-01/2024 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदोही *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-* टीम(I)-1.उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह यादव 2.उ0नि0 चन्द्रशेखर राय3.मु0आ0 मिथलेश सिंह 4. मु0आ0 गोविन्द सिंह यादव5. आ0 प्रदीप कुमार 7.आ0 ऋषि राज सचान थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही टीम-II- नि0 श्याम बहादुर यादव, मु0आ0 धीरेंद्र श्रीवास्तव ,मु0आ0 हरिकेश यादव , मु0आ0 बृजेश सिंह सूर्यवंशी ,मु0आ0 नागेंद्र यादव , आ0 हिमांशु सिंह,आ0 प्रवेश कुमार ,आ0 सुनिल कनौजिया ,आ0 अहम सिंह,आ0 सेराफुल हसन ,आ0 प्रत्यूष पाठक,आ0 0चा0 हरिओम प्रसाद एसओजी टीम