नगर निगम आयुक्त ने की शहरी क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा शहर की स्वच्छता व बेहतर सफाई प्रबंधन हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए- श्रीमती सविता प्रधान

सोनू वर्मा निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा शहरी क्षेत्र के साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि शहर की स्वच्छता एवं बेहतर सफाई प्रबंधन हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए, साफ-सुथरे शहर से ही उसकी अपनी अलग पहचान बनती है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अपने शहर को उच्च पायदान पर पहुंचाने का हम सबका सपना होना चाहिए तथा उस सपने को साकार करने के लिए पूरी इच्छाशक्ति व समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का जज्बा होना चाहिए उक्त बाते नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक दौरान कही। नि गमायुक्त ने निर्देश दिया कि सफाई संबंधी कार्यो को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि साफ सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए नलियों कहीं कचरा जमा न होने पाए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि शहर के समस्त बाजार क्षेत्रो में दिन में दो बार सफाई कराया जाना सुनश्चित करने के साथ ही कचरा फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उन पर चालन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित जोन के सहायक एवं उपयंत्री शहर की साफ सफाई व्यवस्था की लगतार मानीटरिंग करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि सफाई कार्य के दौरान उत्सर्जित अपशिष्ट का स्थल से तुरंत उठाव व परिवहन हों, कचरा स्थल पर ज्यादा समय तक पड़ा न रहें, साथ ही यह भी देखें कि जिस स्थल पर सफाई हो रही है, वहॉं पर बेहतर सफाई कार्य करते हुए स्थल की सम्पूर्ण सफाई की जाए। उन्होने कहा कि कहा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए ग्राउंड लेवल पर मेरे द्वारा रोजाना मॉनिटरिंग और समीक्षा की जायेग। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर वासियों के साथ मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होने निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्र का सफाई अमला तत्परता के साथ शहर के सफाई व्यवस्था कर अपने दायित्वो का निष्ठा से पालन सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी स्वच्छता श्रीमती रूपाली द्विवेदी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार जोन संतोष तिवारी,स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोदे, विशाल सोनी, कैलाश शाह एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।