मात्र 1 रुपये में बाबा-दादी की थाली का शुभारंभ

मात्र 1 रुपये में बाबा-दादी की थाली का शुभारंभ

सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे, शनिवार-रविवार रहेगा बंद

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रूद्रपुर (देवरिया)। ग्राम तिवई निवासी तन्मय तेज (हनी यादव) ने अपने स्व. कमला प्रसाद यादव एवं स्व. कैलाशी देवी की स्मृति में समाजसेवा की अनूठी पहल करते हुए मंगलवार को रूद्रपुर कस्बे के बस स्टेशन पर बाबा-दादी की थाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत लोगों को मात्र 1 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. राहुल त्रिपाठी एवं डॉ. रवि प्रताप यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विजय प्रताप यादव (ज्वॉइंट कमिश्नर), रवि प्रताप यादव (सीवीओ), तेज प्रताप यादव, डॉ. बृजेश यादव और कलिका प्रसाद यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। पहले ही दिन सैकड़ों लोगों ने इस थाली का आनंद लिया और इसे गरीब व जरूरतमंदों के लिए एक सराहनीय कदम बताते हुए तन्मय तेज की इस पहल को समाजसेवा की मिसाल कहा।