पबजी के चक्कर में तालाब मे बाईक फेंक कर अचानक गायब हुआ युवक

पबजी के चक्कर में तालाब मे बाईक फेंक कर अचानक गायब हुआ युवक

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली। जिले में मोबाइल पबजी गेम खेलने की लत एक युवक को इस कदर लगी की वह देश - दुनिया को भुल सा गया दिनभर मोबाइल में लगे रहने वाले युवक को परिजनों से समझाया बुझाया तो गुस्से मे आया युवक बाईक लेकर घर से निकला, और तालाब मे बाईक फेक कर बगैर बताये कही चला गया । मामला खुटार पुलिस चौकी के चोकरा गांव का हैं।तालाब में मिली बाईक से परिजनों को संदेह हुआ कि उनका बेटा तालाब में डूब गया हैं ।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर पहुचि खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस जवानो को तालाब मे तलास करने के लिए उतारकर एसडीआरएफ के गोताखोरों दिन भर तालाब में युवक कि तलास करते रहे। लेकिन कहि पता नहीं चला ।इसी बिच पुलिस को सूचिना मिला की युवक बरगवां में अपने मौसी के घर में है।युवक के मिलने से परिजनों कि जान में जान आई लेकिन पुलिस और होमगार्ड के गोताखोर युवक कि तलास में दिनभर परेशान रहे।