अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भदई अमावस्या मेला के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक  की उपस्थिति में भदई अमावस्या मेला के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक  की उपस्थिति में भदई अमावस्या मेला के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह की उपस्थिति में भदई अमावस्या मेला के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बताते चलें कि मेला 21 अगस्त से 24 अगस्त तक रहेगा इसको सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 7 जोन एवं 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह बड़ा मेला है एवं कई वर्षों से लग रहा है लगभग 12 से 15 लाख तक भीड़ आने की संभावना है कहा कि जिसकी जहां पर ड्यूटी लगाई गई है समय से तत्परता के साथ करें एवं अपनी स्थल पर रहे किसी की मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रहनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर चलें किसी की गलती क्षम्य नहीं होगी उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या आती है तो सेक्टर मजिस्ट्रेट व ज़ोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी संपर्क मार्गों पर झाड़ियां व साफ सफाई सुनिश्चित कराएं । उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में मेला पूर्व भ्रमण कर व्यवस्थाएं को देखें एवं समस्या को अवगत कराएं ।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई बनी रहनी चाहिए, कहां की रामघाट पर चेंजिंग रूम अवश्य बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि मेला में जो अतिक्रमण किए हैं मेल से पहले हटाए एवं यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन धनुष चौराहा पटेल चौराहा आदि चौराहा पर साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल टॉयलेट की कमी है तो अदर जनपद से मांग करें। उन्होंने कहा की पार्किंग के लिए 13 स्थल चिन्हित किया गया है उन स्थलों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कराएं की ऊपर से कोई विद्युत तार नहीं लटक रहा है यह सुनिश्चित कराए, उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग निशुल्क रहनी चाहिए कहां की हर पार्किंग में सफाई कर्मी भी अवश्य लगाएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया कि टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।अपर जिलाधिकारी ने फूड सेफ्टी को निर्देशित किया कि लगातार छापा मारी करते रहें किसी प्रकार की मिलावट नहीं रहनी चाहिए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित किया कि जो मेला क्षेत्र में गैस सिलेंडर लगाए जाते हैं उसकी भी चेकिंग करें । रेलवे विभाग से आए कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो ट्रेन बढ़ाई गई है उसके शेड्यूल पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि जो भी गोताखोर लगेंगे वह प्रशिक्षित होना चाहिए व समय से नदी में बैरिकेडिंग कराए ।उन्होंने एआरटीओ को भी निर्देशित किया कि जो बस चलाई जा रही है उनका नाम नंबर एवं कितने बसें बढ़ाई गई है पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं ।उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित कीए कि मेला क्षेत्र में माइक की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा संचालित रहना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि एंबुलेंस एवं मेडिकल कैंप की व्यवस्था मेंला में होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि जिन विभागों को जो कार्य सौपा गया है अपने कर्तव्यों का मनोयोग से निर्वहन करेंगे किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए यह मेला को कुशल संपन्न करना हम लोगों का दायित्व कहां की जो श्रद्धालु बाहर से आते हैं वह एक अच्छा संदेश लेकर जाएं उनको किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ मेला प्रभारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर अरविंद कुमार वर्मा, एआईजी स्टांप राम सुंदर यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।