लोधी राजपूत विकास समिति ने होनहार बच्चों को बांटे प्रशस्ति पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चंद्रपाल सिंह
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर /स्याना नवरत्न फार्म हाउस में लोधी, विकास समिति ने लोधी समाज के होनहार बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस भव्य प्रोग्राम में आसपास के सैकड़ो बच्चों व प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया बीवी नगर से पहुंची प्रिय पुत्र धर्म प्रकाश और अन्य फोन हर छात्र छात्राओं को को भी विकास समिति ने प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी देखा सम्मानित किया साथ ही उज्जल भविष्य की कामना की