इन्दिरा पब्लिक स्कूल में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम, भोले मिश्रा की प्रस्तुति ने बच्चों के बीच बांधा समां

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी
देशभक्ति गीत, लोकनृत्य व नाटक से गूंजा विद्यालय प्रांगण रूद्रपुर
(देवरिया)। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को इन्दिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में उल्लास, उमंग और देशभक्ति के रंग बिखर गए। विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा "रुद्रपुरी" व प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इसी क्रम में छात्रा अनन्या राय व सत्यम यादव ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी ने सभी आगंतुकों व अभिभावकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में देशप्रेम की भावना को और सशक्त करते हैं। ध्वजारोहण के बाद मंच पर देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, वंदना, नाट्य-एकांकी और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। बच्चों में भोले मिश्रा द्वारा डांस प्रस्तुति करने बच्चों में उल्लास भावना जाग गयी व बच्चों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया,वंदे मातरम् की गूंज और नाट्य प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद भारत जी ने कहा कि, हमारी आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते। उनकी कुर्बानियों के कारण ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले पा रहे हैं। संजय कुमार गुप्त जी ने अपने ने प्रेरणादायी भाषण देते हुए कहा कि, आजादी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के संघर्ष, बलिदान और सपनों का परिणाम है। हमें इसे संभालकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो हमें जागरूक, जिम्मेदार और सशक्त नागरिक बनाती है। कार्यक्रम का संचालन मोनू विश्वकर्मा जी ने किया। इस मौके पर कमलेश विश्वकर्मा,मो रफीक, शैलेश विश्वकर्मा,अभय विश्वकर्मा, गौतम शर्मा, अनूप कुमार, अंकित शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावकगण उपस्थित रहे।