शिक्षक सम्मान के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा – जय शिव प्रताप चन्द

शिक्षक सम्मान के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा – जय शिव प्रताप चन्द

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की भाटपार रानी ब्लॉक इकाई का गठन, संतोष गुप्ता बने संयोजक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के तत्वावधान में बुधवार को भाटपार रानी स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर महासंघ की ब्लॉक इकाई का भव्य गठन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से हुई। इसके उपरांत जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।             समारोह को संबोधित करते हुए जिला संयोजक जय शिव प्रताप चन्द ने कहा कि भाटपार रानी में गठन के साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद का एकमात्र ऐसा संगठन बन गया है, जिसकी सक्रिय इकाइयाँ सभी 16 ब्लॉकों में स्थापित हो चुकी हैं। अब शिक्षकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं पर संवेदनशील, सजग और निर्भीकता से कार्रवाई करता रहेगा। जिला सह संयोजक विवेक कुमार मिश्र ने संगठन की लोकतांत्रिक कार्यशैली, प्रतिबद्धता और पारदर्शिता को उसकी सफलता का आधार बताया। वहीं, जिला कोर कमेटी सदस्य गोविन्द सिंह ने विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर किए जा रहे उत्पीड़न के विरुद्ध महासंघ की सक्रिय भूमिका को रेखांकित किया।               कार्यक्रम के दौरान जिला कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अशोक तिवारी ने नवगठित इकाई की घोषणा एवं शपथ ग्रहण संपन्न कराया। नव मनोनीत संयोजक संतोष कुमार गुप्ता, सह संयोजक ऋषिकेश कुमार सिंह, संजय यादव, बृजेश मणि, मीडिया प्रभारी अर्पण भारती, सह मीडिया प्रभारी सूरज गुप्ता, सदस्यता प्रमुख संदीप कुमार, सह सदस्यता प्रमुख नासिर अली सिद्दीकी समेत अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए। ब्लॉक संयोजक संतोष कुमार गुप्ता ने सभी उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक जय शिव प्रताप चन्द ने तथा संचालन जिला कोर कमेटी सदस्य नर्वदेश्वर मणि ने किया। समारोह में अलौक सिंह, अरविन्द सिंह, सरवरे आलम, वरुणेश मिश्रा, अशोक यादव, वेदप्रकाश, जितेंद्र पाण्डेय, विजय दूबे, संदीप कुशवाहा, पीयूष कुमार, नागेन्द्र कुमार, सईद अहमद, अमीरी लाल, वीणा श्रीवास्तव सहित जिले व ब्लॉक के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।