गायत्री बालिका इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक सुमेरपुर (हमीरपुर) | रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में श्री गायत्री विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, सुमेरपुर में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन का नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में संगीता चौरसिया, आशा कुशवाहा, सुषमा विश्वकर्मा, मंजू, मीना, शशि, मुक्ति, वंदना, राधा एवं सुरभि की विशेष सहभागिता रही। सभी प्रतिभागी छात्राओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा सराहा गया और विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मकता को मंच प्रदान करना रहा।