रिश्वत लेते एक बार फिर जनपद मुख्यालय में एन्टी करप्सन टीम ने रिश्वती को दबोचा

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर। प्रदेश में भ्रस्टाचार की जड़े इतनी मजबूत हो गयी है कि बिना कोई रिश्वत काम अब शायद मुनासिब नही दिखता। आये दिन अपने जायज कार्यो को सम्पन्न कराने को लेकर लोग अक्सर दर दर की ठोकरे खाते घूम रहे है।करे तो क्या न करे आमजन आखिर उन्हें सरकारी सिस्टम के दायरे में आना ही पड़ता है। सरकार के सख्त लहजे औऱ निर्देश के बाद भी यह रिश्वत खोर आखिर अपनी हरकतों से बाज नही आते।जिससे इनके किये गए रिश्वती खेल से सरकार तो बदनाम होती ही है साथ मे ईमानदार अफसरों की छवि भी धुलधुसित होती है।ऐसा ही कुछ मामला जनपद में एक बार फिर देखने को मिला जब मुख्यालय में ही काम के एवज में 5000 की रिश्वत लेते एक चकबंदी विभाग के एक पेशकार पकड़े गए।बताया जा रहा है उक्त पेशकार प्रमोद कुमार बाबू मुख्यालय में चकबंदी सीओ के यहाँ तैनात थे जो पीड़ित जीतू निसाद पुत्र रज्जन लाल निवासी चंदूपुर सदर कोतवाली से जमीन के दस्तावेज दाखिल खारिज कराने के एवज में 5000 रु की रिश्वत मांग रहे थे। जिस पर पीड़ित ने कुछ समय मांग मंडल बाँदा यूनिट स्थित एन्टी करप्सन टीम से संपर्क कर रिश्वत मांगने की शिकायत की।टीम ने मामले को लेकर तत्काल सक्रिय हुई और जनपद मुख्यालय में डेरा जमा उक्त पेशकार पर अपनी नजरे जमाई।पीड़ित ने उक्त सीओ चकबंदी के पेशकार को मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सीओ चकबंदी ऑफिस के बाहर रिश्वत 5000 रु की रिश्वत दी वही तत्काल एन्टी करप्सन टीम ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।टीम पेशकार को गिरफ्तार कर जनपद के सुमेरपुर थाना लेकर गयी जहाँ एन्टी करप्सन टीम रिश्वती के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया गया।जनपद में अभी हाल में ही एन्टी करप्सन टीम ने 3 रिश्वत खोरो को गिरफ्तार किया है जिसे टीम अपने साथ बाँदा ले गयी है।।