नगर पंचायत सुमेरपुर मे अन्ना गौवंश की धमाचौकड़ी से वाहन चालक परेशान* *हाइवे समेत कस्बे के मुख्य मार्ग मे शाम को लगता है झुंड

नगर पंचायत सुमेरपुर मे अन्ना गौवंश की धमाचौकड़ी से वाहन चालक परेशान*  *हाइवे समेत कस्बे के मुख्य मार्ग मे शाम को लगता है झुंड

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक सुमेरपुर (हमीरपुर) । नगर पंचायत सुमेरपुर कस्बे मे अन्ना गौवंश वंश की धमा चौकड़ी से वाहन चालक परेशान है।कस्बे मे अन्ना गौ वंश खुले आम घूम रहे है नेशनल हाइवे तपो भूमि चौराहा के पास , वार्ड न 4 धर्मेश्वर बाबा मे , थोक इमिलिया वार्ड न 9 होरी दाई के पास , वार्ड न 2 प्राथमिक विद्यालय के पास सहित कस्बे के अन्य जगहो पर शाम ढलते ही अन्ना गौवंश खेतो से किसानो की फसल चौपट करके कस्बे के अंदर अपना झुंड के साथ बैठते है इस प्रकार से किसानो ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत द्वारा संचलित कान्हा गौ शाला मे सिर्फ अन्ना गौवंश दिखावा के लिए दर्ज है बाकी रात मे छोड़ दिये जाते है इस प्रकार से अन्ना गौवंश से किसानो की फसले चौपट हो रही है।