रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला कटी, हालत गंभीर

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मौदहा (हमीरपुर) । बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला के दोनों पैर कट गए जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहा से महिला की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हमीरपुर के बीबीपुर निवासी हाल मुकाम कस्बा मौदहा मुन्नी (65)पत्नी बुधवार सुबह खेतोँ में जानवर चराने गई थी। महिला बीच वाली लाईन पर खडी मालगाड़ी के नीचे से निकल कर स्टेशन के प्लेटफार्म दो एक पर जारही थी जैसे ही महिला मालगाड़ी के नीचे पहुंची वैसे ही मालगाड़ी चल पडी हालांकि महिला ने बचने की बहुत कोशिश की लेकिन मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला के दोनों पैर कट गए जिसे तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ से महिला को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।