*कृषकों के लिए सलाह मिट्टी के परीक्षण कराकर ही करें बुवाई

निष्पक्ष जानअवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग एच एल निमोरिया ने कृषकों को ख़रीफ़ मौसम की तैयारियों के संबंध में सलाह देते हुए कहा है कि मिट्टी के परीक्षण कराकर ही फसल की बुवाई करें । उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण मिट्टी की गुणवत्ता और स्वास्थ्य को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण औजार है। यह हमें मिट्टी की सेहत का आकलन करने और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने में मदद करता है।मिट्टी के स्वास्थ्य का निर्धारण करने के लिए पोषक तत्वों के स्तर, पीएच और संदूषकों का आकलन करना आवयश्क है । प्रदूषकों की पहचान कर ,भारी धातुओं, कीटनाशकों और अन्य प्रदूषकों की उपस्थिति का पता लगाना ,उर्वरक उपयोग को अनुकूलित कर पोषक तत्वों की आवश्यकताओं का निर्धारण करना, अत्यधिक उर्वरक अनुप्रयोग को कम करने जैसे प्रयासों से आप मृदा संरक्षण, कीट प्रबंधन कर , पर्यावरणीय समस्याओं से अपने खेतों की मिट्टी की स्वास्थ्य को सुरक्षित कर सकते हैं। अच्छी फसल एवं उपज के लिए कृषक बंधु मिट्टी के परीक्षण कराएं एवं विशेष जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संबंधित शाखा में अच्छे फसल के उत्पादन में जानकारी प्राप्त कर सकते है।