रनिया के किशरवल रोड स्थित बाबा पातालेश्वर महाराज का धूमधाम से हुआ रुद्राभिषेक

रनिया के किशरवल रोड स्थित बाबा पातालेश्वर महाराज का धूमधाम से हुआ रुद्राभिषेक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

रनियां। किशरवल गांव स्थित पातालेश्वर मंदिर में शनिवार को 8वां महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम बड़े ही धूम-धाम से संपन्न हुआ। इस दौरान वेदाचार्यों की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के साथ बाबा का भव्य श्रृंगार व पूजन किया गया। विशाल भंडारे का आयोजन समाज सेवी पप्पू चंदेल के द्वारा किया गया। सुबह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे रनियां सहित दूर दराज के 51 जोड़ों द्वारा 51 सौ पार्थिव शिवलिंग का पूजन शुरू किया गया। दोपहर होते-होते क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। फल,फूल,मिष्ठान, बेलपत्र,गंगाजल,दूध,दही,शहद,धूप-दीप इत्यादि से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान संगीत मय भजनों से तथा वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल पूरी तरह शिवमय नजर आ रहा था। यहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान आचार्य श्याम जी त्रिपाठी,विनीत शुक्ला,पप्पू चंदेल,नारायण तिवारी,बालाजी शुक्ला,दुर्गा द्विवेदी, बउआ गुप्ता,अरुण त्रिपाठी,नीतू पाण्डेय, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।