करंट की चपेट में आकर भैंस की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मौदहा (हमीरपुर)। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण खंभे में उतरे करंट की चपेट मैं आकर भैंस की जान चली गई।भैंस की मौत से गरीब किसान का हाल बेहाल है। जेई ने मुआवजे का आश्वासन दिया है। कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह के पीछे वार्ड नंबर 3 में खंभे से बल्लियों के सहारे फैले जर्जर तारों एवं उसमें बने अवैध कट से उतरे करंट की चपेट में आकर भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत सप्लाई बंद करवा दी अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटना घट सकती थी। पीड़ित किसान हरिश्चंद्र पुत्र शिवलाल उर्फ कंचन ने बताया की वह अपनी भैंस को लेकर जा रहा था तभी वहां पर फैले हुए तारों में उतरे करंट की चपेट में आकर भैंस की जान चली गई। जिससे उसको आर्थिक छति पहुंची है। उक्त मामले में अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग राजू प्रसाद ने बताया की मामले की जानकारी मिली है, जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी और किसान को उचित सरकारी मुआवजा भी दिलवाने की बात कही है।