जिला स्तरीय समाधान दिवस पर छाई मौसम की मार, 62 मामले दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मौदहा (हमीरपुर)। महीने के पहले शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर खराब मौका असर देखने को मिला जिसके चलते फरियादियों की संख्या काफी कम रही हालांकि एक मामला निस्तारित कर दिया गया है जबकि अधिकाँश मामले राजस्व विभाग से ही जुडे दर्ज किए गए।महीने के पहले शनिवार को कस्बे के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी न्यायिक रिजवाना शाहिद ने की। हालांकि पानी और नदी नालों के उफान के चलते बंद रास्तों का असर समाधान दिवस पर भी देखा गया और खराब मौसम के चलते कुल 62 मामले दर्ज किए गए जिनमे से एक मामले को मौके पर निस्तारित कर दिया गया कस्बे के कलीम चौधरी ने चकरोड की पैमाईश कराकर चकरोड खुलवाने की शिकायत दर्ज कराई, तो वहीँ हैदरिया निवासी सिराजुददीन ने रास्ते में गिरे घर के पडे मलबे के चलते जलभराव और घर के शेष हिस्से के गिरने की सम्भावना जताते हुए गिरवाने और रास्ता साफ कराने की शिकायत दर्ज कराई जबकि इलाहीतालाब निवासी बरदानी ने दबंगो द्वारा मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने की गुहार लगाई। इसके अतिरिक्त जमीनी विवाद, अन्ना गोवँश विचरण, अवैध अतिक्रमण सहित पुलिस, राशन कार्ड आदि के मामले जमकर दर्ज किए गए इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्णवीर सि, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल, तहसीलदार शिखर मिश्रा, सीएचसी अधीक्षक डा रजत रंजन तिवारी के साथ पूर्ति, बिजली, शिक्षा, कृषि सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।