नाग पंचमी महोत्सव अलरा गौरा के तृतीय दिवस पर राम केवट संवाद, सीता हरण रामलीला के उपरांत हुआ समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर | मुस्करा विकासखंड के ग्राम अलरा गौरा में नाग पंचमी महोत्सव के तृतीय दिन राम केवट संवाद व सीता हरण की रामलीला के साथ समापन हुआ। समापन करता के रूप में मुख्य अतिथि कमलेश कुशवाहा ग्राम प्रधान मस गांव, के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की ग्राम अलरा गौरा से मुझे स्नेह है। जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी तब मैं कंधा से कंधा लगा कर समस्त ग्राम वासियों के साथ खड़ा मिलूंगा। जिस पर ग्राम प्रधान अलरा बाबू सिंह ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। रात्रि जागरण रामलीला मैं प्रभु श्री राम व केवट का संवाद शुरू हुआ। तमसा नदी के तट पर प्रभु श्री राम बार-बार केवट को बुला रहे हैं कि यह केवल भैया आप अपनी नौका से हमें नदी पार कर दो। पर केवट ने कहा प्रभु यह मुझे ज्ञात है कि आपके चरणों की धूल से वह पत्थर की शिला नारी अहिल्या बन गई। कहीं आपके चरणों की राज से मेरी नौका भी नारी बन गई। तो मैं जीवन का निर्वाह कैसे करूंगा। मैं जब तक आपके चरणों को पखार नहीं लूंगा तब तक आपको अपनी नौका से नदी पर नहीं करूंगा। तब प्रभु श्री राम ने कहा आप मेरे चरणों को धोकर मुझे अति शीघ्र नदी पर करिए। आगे चलकर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी और सीता जी पंचवटी में निवास करते हैं। और वहां लंका का रावण माता सीता का हरण कर ले जाता है। रामलीला के माध्यम से दर्शकों ने कलाकारों की प्रतिभा को जमकर सराहा। और कहा कि ऐसे मंचनों के माध्यम से हमें एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है। राम जी के रूप में पवन द्विवेदी गहरौली, केवट के रूप में रामबाबू धौहल, सीता जी के रूप में अनुज कनधौली, व्यास जी की भूमिका पर विकास द्विवेदी गहरौली, आदि कलाकारों के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर रामलीला समिति ने सभी लोगों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।