गणेश ट्री फाउंडेशन के तत्वावधान में साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान भदोही जनपद के ग्राम सभा पिपरीस, कंपोजिट विद्यालय से सुरु हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
गणेश जी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि आने वाली युवा पीढ़िययो के लिए और वैश्विक अज्डन से विश्व के संरक्षण के लिए हम सभी के जीवन में पौधों पर बहुत ही आवश्यक है साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए। इस अभियान के अंतर्गत भदोही के कई स्कूलों, सामाजिक स्थलों और गाँवों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ और जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। भदोही थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय, जयदीप हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर बीके दुबे, हरीश सिंह, नामवर सिंह, ग्राम प्रधान पिपरीस हृदय नारायण सरोज, अमित सिंह, प्रवक्ता ओमप्रकाश उपाध्याय, आर्यन पाठक, विकास मौर्य, कार्तिक राय, निहाल मिश्रा, विपिन दुबे, अमित विश्वकर्मा कार्क्रम संचालन - पंकज कुमार (शैक्षिक वक्ता) आयोजक - गणेश दुबे (अध्यक्ष, गणेश ट्री फाउंडेशन)आदि लोग उपस्थित रहे