बेतवा नदी में डूबी 9 वर्षीय किशोरी का शव 16 घंटे बाद बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)बेतवा नदी में डूबी 9 वर्षीय किशोरी का शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ व आटा थाना पुलिस द्वारा करीब 16 घंटे चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को नदी से निकाला जा सका। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बता दें कि बीते रोज आटा थाना क्षेत्र के ददरी गांव निवासी इंद्रकुमार अपनी दो बेटियों ममता व अंजली के साथ बेतवा नदी में नहाने गया था। नदी में नहाते समय दोनों किशोरियां नदी के गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। इसी दौरान पिता के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ममता को बचा लिया गया, वहीं अंजली पानी के तेज बहाव में बह गई।ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आटा थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और लापता किशोरी की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद भी गुरुवार को किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह किशोरी का शव नदी से बरामद किया गया। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।