वृहद वृक्षारोपण कर त्रिवेणी वन की स्थापना
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन जगम्मनपुर(जालौन)त्रिवेणी वन स्थापना कार्यक्रम के तहत तीन पौधों को एक साथ लगाकर वृहद वृक्षारोपण किया गया । विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भिटौरा के जंगल में वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण करके त्रिवेणी वन की स्थापना की गई । इस अवसर पर विकासखंड रामपुरा के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं वृक्षों के बगैर मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती अतः प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उन्हें पूर्ण आकार लेने तक उन्हें संरक्षित करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु मिल सके। वन क्षेत्राधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि त्रिवेणी वन स्थापना योजना अंतर्गत एक ही गड्ढे में तीन अलग-अलग पीपल बरगद नीम के वृक्ष रोपितप करना होता है । यह तीनों वृक्ष मानव जीवन के लिए बेहद कल्याणकारी है । पंचनद का वन तीर्थ क्षेत्र है एवं विभिन्न प्रकार के औषधीय वृक्षों से आच्छादित है, प्रकृति के इस अनूठे वन क्षेत्र को और अधिक सजाने संवारने के लिए यहां अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विजय द्विवेदी पत्रकार, संतोष प्रजापत भाजपा मंडल अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह सेंगर प्रधान भिटौरा ,हरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष साधन सहकारी समिति, नीलेद्र सिंह राजावत पत्रकार, अनिरुद्ध सिंह सेंगर ,राहुल सिंह सेंगर, अमित कुमार वन दरोगा, काशी प्रसाद वन दरोगा , शिवम वेद वनरक्षक, विक्रम कुमार वनरक्षक, धनीराम वनरक्षक सहित अनेक वनकर्मी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।