कटक नहर चेक पोस्ट कावड़ भंडारे का , डीएम एसएसपी आज करेंगे उद्घाटन

कटक नहर चेक पोस्ट कावड़ भंडारे का , डीएम एसएसपी आज करेंगे उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन

 ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह लोधी

 बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

थाना बीवी नगर क्षेत्र के स्याना हापुड़ रोड पर कटक नहर चेक पोस्ट पर थाना बीवी नगर इंचार्ज संजेश कुमार और उनकी पुलिस टीम की तरफ से लगाए गए कांवड़ियों के खानपान और सेवा के लिए भंडारे का उद्घाटन करने पहुंचेंगे बुलंदशहर डीएम और एसएसपी।

 आज दोपहर 1:00 बजे उच्च अधिकारी पहुंचकर भंडारे का करेंगे शुभारंभ भंडारे में बेहद ही आधुनिक और बेहतर सुविधा की गई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है साथ ही बेहतर हलवाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तरह-तरह के पकवान पकौड़ियां चाय नाश्ते की भी बेहतर सुविधा की गई है जिसको लेकर आज हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने स्थान पर पहुंचने वाले शिव भक्तों की सेवा में पुलिस ने झोकी ताकत हर तरह कांवड़ियों की सेवा करेगी पुलिस।