मेगा कैम्प कालपी के आयोजन में 152 उपभोक्ताओं ने प्रस्तुत किये मामले, 73 से अधिक मामले निस्तारण

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)। शनिवार को एसडीओ धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी तथा अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती की अध्यक्षता में कालपी में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं के विधुत संम्बंधित शिकायतों को प्रस्तुत किया गया। जिनमें मामले निस्तारण कर दिये गये। विधुत उप खंड कार्यालय कालपी के परिसर में आयोजित मेगा कैम्प में विधुत वितरण डिवीजन उरई के अधिशासी अभियंता महेंद्र नाथ भारती ने मेगा शिविर में उपभोक्ताओं को जागरूक किया। उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पावर कारपोरेशन मेगा कैम्प में 73 से से अधिक उपभोक्ताओं के मामले निस्तारण करने की कार्यवाही की गई। अवर अभियंताओं जितेंद्र कुमार, नवीन सचान ने मेगा उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण करने की कारयवाही की तथा मेगा कैम्पों के फायदे बताएं तथा उपभोक्ताओं को जागरूक किया।उप खंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेगा कैम्प 42 गलत बिजली बिलों को संशोधित किया गया। विधुत भार के 3 मामले निपटाए गए, 33 उपभोक्ताओं के कनेक्शनो की केवीआइसी दर्ज कराई गई।10 बिल जमा कराए गये। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों को निपटाने की कार्यवाही चल रही है।कैम्प में टीजीटू अभिषेक कुमार, भूपेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, घनाराम, विमल कुमार, उज्जवल गुप्ता आदि ने सहभागिता की। फोटो - मेगा शिविर में मौजूद अधिकारी