SHO कर्वी ने 03 अभियुक्तों के विरुद्ध 03 यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भोली-भाली जनता में आर्थिक व भौतिक लाभ को लेकर भय आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त 1. अंकूर पटेल पुत्र भैरो प्रसाद उर्फ कल्लू उम्र करीब 27 वर्ष निवासी रेहुटिया थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2.देव रैकवार पुत्र शम्भू रैकवार उम्र करीब 21 वर्ष निवासी कजियाना मोहल्ला द्वारिकापुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 3.मंगलेश कुमार पुत्र कालीचरन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी रेहुटिया थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 3 यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत की कार्यवाही की गयी।