संशोधित एसएससी की तैयारी के लिए अभिषेक मिला टैबलेट कलेक्टर ने छात्र की समस्या का किया समाधान अब टैबलेट से ऑनलाईन एसएससी की तैयारी कर पायेगा अभिषेक

संशोधित  एसएससी की तैयारी के लिए अभिषेक मिला टैबलेट कलेक्टर ने छात्र की समस्या का किया समाधान अब टैबलेट से ऑनलाईन एसएससी की तैयारी कर पायेगा अभिषेक

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /ग्राम बरहट तहसील चितरंगी निवास छात्र अभिषेक ने कलेक्टर के पास पहुच अपनी समस्या से अवगत कराते हुयें कहा कि मै वर्तमान में एसएससी की तैयारी कर रहा हू। किंतु घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण एसएससी की ऑन लाईन तैयारी करने में असमर्थ हू। अभिषेक ने कहा कि अगर मुझे टैबलेट मिल जाये तो मै बिना किसी परेशानी के अपनी तैयारी कर सकूगा। जिस पर कलेक्टर ने छात्र का उत्साह बढ़ाते हुयें कहाकि तुम्हारी एसएससी की तैयारी में किसी भी प्रकार की बाधा नही होगी।कलेक्टर तत्काल छात्र को टेबलेट उपलंब्ध कराते हुयें कहाकि अब बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा की तैयारी को और परीक्षा में सफल होकर अपने माता पिता के साथ जिले का नाम रोशन करो।