तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का हुआ भव्य समापन राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह के मुख्य अतिथि में समारोह का हुआ समापन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। वही सिंगरौली जिले में भी राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन तीन दिवस तक आयोजित हुआ। जिसका समापन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह के मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, मेयर इंन काउसिल की सदस्य श्यामला बर्मा, पार्षद सीमा जयसवाल, आषीश बैस, वरिष्ट समाजसेवी राजेन्द्र परमार, वशिष्ट पाण्डेय, पुनीत शुक्ला, के गरिमामय उपस्थिति मे तीन दिवसीय खेल समारोह का समापन किया गया। विदित हो कि तीन दिवसीय खेल समारोह खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहभागिता से आयोजित किया गया। जिसमें फुटबाल, क्रिकेट, अर्चरी, कबड्डी एवं एथेलिटिक्स सहित अनेक खेल विधाओ की प्रतियोगिताए सम्पन्न हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सहित अतिथियो के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। अर्चरी प्रतियोगिता में अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्थव सिंह एवं द्वितीय आयान सिंह तथा तृतीय स्थान पर और्व दुबे ने प्राप्त किया। अर्चरी बालिका वर्ग अंडर 13 में पहला स्थान भाव्या सिंह द्वितीय स्थान भार्गवी तथा तृतीय स्थान त्योत्सना ने प्राप्त किया। तथा अंडर 15 बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान आदित्य सिंह तथा तृतीय स्थान सूर्यबली ने प्राप्त किया गया। वही बालिक वर्ग अंडर 15 में प्रथम एंजेल विनीष, द्वितीय स्थान राजिविका सिंह तथा तृतीय स्थान अन्या दुबे ने प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रस्तिवा साकेत ने प्राप्त किया अर्चरी प्रतियोगिता के रिकंर्व राउंड परिणाम में जहा अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभय वैश्य, अंडर 15 बालक वर्ग में आयुष वैश्य, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम आदित्य राज सिंह, अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम भव्या जयसवाल ने प्राप्त किया। अर्चरी प्रतियोगिता के दौरान अतिथियो सहित आम लोगो ने भी इस प्रतियोगिता का आनंद लेते हुयें प्रतियोगिता की सराहना की। वही कबड्डी प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग की चार टीमो ने भाग लिया जिसमें प्रथम मैच महिला वर्ग डिग्री कालेज ए वनाम डिग्री कालेज बी का सम्पन्न हुआ जिसमें विजेता डिग्री कालेज ए रही। तथा महिला वर्ग का द्वितीय मैच चाचर वनाम कन्या महाविद्यालय बैढ़न के बीच हुआ जिसमें चाचर की टीम ने 24 अंक अर्जित कर विजेता रही। फायनल मैच डिग्री कालेज एवं चाचर टीम के बीच हुआ जिसमें डिग्री कालेज ए की टीम विजेता बनी। वही पुरूष वर्ग की चार टीमो ने भाग लिया जिसमें फायनल की विजेता सिंगरौली कार्पोरेशन की टीम रही। वही फुटबाल टीम में प्रथम विजेता एमएसएसी बर्सिलोना बैढ़न रही। तथा क्रिकेट में विजेता के रूप में सिंगरौली क्रिकेट एकाडमी रही। खेल में भाग लेने वाले विजेता टीमो के खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा ट्राफी, मेडल एवं किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पीएस परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्य नगर, ब्लाक समन्वयक राकेश मिश्रा, फुटबाल कोच अजहर अली, लवकुश तिवारी, कबड्डी कोच सुखचैन शुक्ला, पंकज सिंह, दिलीप कुशवाहा, श्याम लाल कुशवाहा, राम सजीवन शाह, कृतिदेव बैस, इन्द्रकुमार सिंह सहित अन्य खेल अधिकारियो एवं सहयोगियो का योगदान रहा।