अवैध अस्पताल व क्लीनिक का हो रहा संचालन स्वास्थ्य विभाग मौन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध अस्पताल, क्लीनिक व पैथोलॉजी की शिकायत पर नोडल अधिकारी किर्ति आजाद बिंद 25 अगस्त को नई बाजार, मऊ, चतरा में जांच करने पहुंचे जांच के दौरान कोई वैध कागज न मिलने पर सील किया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाते ही अवैध क्लिनिक व पैथोलॉजी का संचालन पुनः होने लगा जहां आए दिन आए हुए मरीजों को इलाज के नाम पर मौत मिलता है