समर्थन मूल्य पर धान ज्वार, बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक
निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला द्वारा जारी आदेशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 15 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा। किसानो के पंजीयन हेतु जिला उपार्जन समिति के अनुशंसा अनुसार 31 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जो निम्नानुसार है। किसान सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसौना सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिनगीटोला सेवा सहकारी समिति मर्यादित उर्ती,सेवा सहकारी समिति मर्यादित तियरा,प्राथ.सह. विप. समिति माडा ,सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवानगर,सेवा सहकारी समिति मर्यादित सखौहा,आ.जा. सेवा सहकारी समिति बिन्दुल ,सेवा सहकारी समिति मर्यादित मकरोहर ,सेवा सहकारी समिति मर्यादित माडा,सेवा सहकारी समिति मर्यादित कर्सआराजा ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति ईटार,आ.जा. सेवा सहकारी समिति देवगवा,सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरगवां,आ.जा. सेवा सहकारी समिति मझौली ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति सहुआर,आ.जा. सेवा सहकारी समिति जमगडी,आ.जा. सेवा सहकारी समिति सरई,आ.जा. सेवा सहकारी समिति निवास,प्राथ. सह. विप. एवं प्रक्रिया सहकारी समिति सरई ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति महुआगाँव,सेवा सहकारी समिति मर्यादित झारा ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति बरहट,आ.जा. सेवा सहकारी समिति पराई ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति दुधमनिया ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामगढ़,आ.जा. सेवा सहकारी समिति चतरी,आ.जा. सेवा सहकारी समिति चितरंगी,आ.जा. सेवा सहकारी समिति खम्हारडीह,आ.जा. सेवा सहकारी समिति घोघरा ,आ.जा. सेवा सहकारी समिति गढ़वा, किसानो का पंजीयन किया जायेगा। वही ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। वही किसान सशुल्क एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर लोक सेवा केन्द्र पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफें पर 50 रूपये का शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकते है।