455 वाहनों से 539000 वसूला गया सम्मन

455 वाहनों से 539000 वसूला गया सम्मन

संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए बुधवार को 455 वाहनों से 539000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

    पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में वाहन अधिनियम के अंतर्गत बुधवार को सभी थाना क्षेत्रो मे वाहन और संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान कडी कार्यवाही करते हुए 455 वाहनों से 539000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।