जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे किसान दिवस का आयोजन किया गया

जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे किसान दिवस का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिसमे किसान यूनियन एवं कृषको द्वारा अन्ना प्रथा, फसल बीमा योजना, विद्युत की समस्या एवं उर्वरक की समस्या से अवगत कराया गया तथा कहा गया की फसल हेतु प्रयाप्त मात्रा मे उर्वरक की उपलब्धता समय पर कृषको को कराया जाय । जिलाधिकारी महोदय ने कृषको को भरोसा दिया कि लगभग सभी गौवंशो को गौशालाओ मे संरक्षित कर लिया गया है शेष गौवंशों को शीघ्र ही संरक्षित करा दिया जाएगा । जिसके लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है । खाद को लेकर कहा गया है की समस्त समितियों मे उर्वरक समय से डी0ए0पी0 एवं यूरिया भेजी जा रही है । किसी भी कृषक को उर्वरक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । विद्युत की समस्या किसानो द्वारा उठाईं गयी जिसके लिए अधिशासी अभियंता राजापुर को निर्देश दिया । मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप कृषि निदेशक राज कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 शुक्ला, एस0ओ0सी0 मनोहर लाल वर्धन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय, भा0कि0यू0 के राम सिंह राही एवं शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।