कल्याण भारती इंटर कॉलेज में पृथ्वी की रक्षा के लिए शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ

कल्याण भारती इंटर कॉलेज में पृथ्वी की रक्षा के लिए शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ
कल्याण भारती इंटर कॉलेज में पृथ्वी की रक्षा के लिए शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा आज कल्याण भारती इंटर कॉलेज, कालूपुर में "पृथ्वी रक्षा यात्रा" के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पृथ्वी की रक्षा के लिए शपथ ली। संस्थान अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विकास पथ सेवा संस्थान पिछले दो दशकों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है। जल, जंगल, जमीन और जीवन को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।" उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि—"एक पेड़ माँ के नाम, एक पेड़ अपने नाम, और एक पेड़ गुरु के नाम अवश्य लगाएँ।" विद्यालय के संस्थापक जे0पी0 राजपूत और प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत ने संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “धरती को सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है, तभी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित हो सकेगा।” समाजसेवी सभासद शंकर प्रसाद यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए पर्यावरणीय चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की और विकास पथ सेवा संस्थान को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सभी ने पृथ्वी की रक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत द्वारा किया गया। इस अवसर पर लवलेश सिंह, रेखा गुप्ता सहित आधा दर्जन शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। अंत में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बच्चों को फ्रूट जूस वितरित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के लवलेश सिंह, रेखा गुप्ता तथा कॉलेज के शिक्षक बुद्धिमान, कमलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुबेदिता जायसवाल, सुहानी पांडेय, अंकिता देवी कल्पना मिश्रा लक्ष्मी देवी, कीर्ति सिंह देवनारायण सिंह अमृता देवी मीना देवी डॉ उमाशंकर राजपूत आदि शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ---