बैगा बस्ती जयंत में मिशन शक्ति अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / बैगा बस्ती जयंत में कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ल तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता के निर्देशन में मिशन शक्ति हब अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में महिलाओं तथा बालिकाओं को पोषण तथा स्वास्थ्य शिक्षा,तनाव प्रबंधन,कौशल विकास,साइबर सुरक्षा,आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला प्रभारी मिशन समन्वयक हब, हार्टफुलनेस फाउंडेशन से श्रीमती। रेवती ,श्रीमती मंजू सिंह बालिका गृह,सुश्री अंशिका खरे ओएसई ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू सिंह,सहायिका संजू सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था व्यायाम और ध्यान के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया।