स्वास्थ्य शिविर में 86 रोगियों का परीक्षण, दवा वितरण सेवा भाव का संदेश

स्वास्थ्य शिविर में 86 रोगियों का परीक्षण, दवा वितरण सेवा भाव का संदेश

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

देवरिया। सेवा भारती देवरिया और समर्पण फाउन्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त सौजन्य से शिवधाम-सोमनाथ मंदिर मार्ग पर मंगलवार की सुबह नौ बजे से स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुल 86 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं और प्राथमिक उपचार हेतु मरहम-पट्टी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।              इस अवसर पर सेवा भारती के विभाग प्रमुख श्रीराम चौरसिया ने कहा कि समाज के वंचित, गरीब और पीड़ित वर्ग तक सेवा पहुँचाना ही हमारा वास्तविक धर्म है। जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति स्वस्थ और सशक्त नहीं होगा, तब तक राष्ट्र की प्रगति अधूरी रहेगी। स्वास्थ्य शिविर उसी कड़ी का प्रयास है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सेवा कार्यों में आगे आकर समाज को संगठित और सक्षम बनाने में सहयोग दें। शिविर में सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, महामंत्री विनय मिश्र, मंत्री एवं कार्यालय प्रमुख अजीत कुमार मिश्र और मंत्री सुनील सिंह भी उपस्थित रहे।            समर्पण फाउन्डेशन ट्रस्ट के प्रमुख रवि, जो पूर्व में आरएसएस देवरिया के प्रचारक रहे हैं, वर्तमान में गरीब, उपेक्षित और कुष्ठ रोगियों की सेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाना है, जो संसाधनों के अभाव में उपचार से वंचित रह जाते हैं।