निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में सीएम योगी ने इशारों में बांकेबिहारी कॉरिडोर की जरूरत बताई जन्माष्टमी पर मथुरा में योगी ने कहा कि काशी, अयोध्या का कराया विकास, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर से भव्यता बढ़ी है। इसी तरह हमें यहां की विरासत का संरक्षण, आधुनिक सुविधाओं के साथ करना होगा। योगी ने इशारों में बिना बांकेबिहारी कॉरिडोर का नाम लिए, उसके निर्माण की जरूरत बताई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में सीएम योगी ने इशारों में बांकेबिहारी कॉरिडोर की जरूरत बताई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। यहां श्री कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने जन्माष्टमी की बधाई दी्। योगी ने कहा कि इस अवसर पर देश और दुनिया के अंदर जहां कहीं भी सनातन धर्मावलंबी निवास करता है और हमारे कान्हा के प्रति श्रद्धा का भाव रखता है उन सबको मैं ह्दय से बधाई देता हूं। उनसे ही अभी मैं प्रार्थना करके आया। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या का विकास कराया, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर से भव्यता बढ़ी है। इसी तरह हमें यहां की विरासत का संरक्षण, आधुनिक सुविधाओं के साथ करना होगा। मुख्यमंत्री ने इशारों में बिना बांकेबिहारी कॉरिडोर का नाम लिए, उसके निर्माण की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन, पूजन करने के बाद भागवत भवन से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक, मां गंगा है, मां यमुना है, गोमाता है, गायत्री है। जब तक ये हैं, सनातन धर्न का ध्वज ऐसे ही दुनिया का मार्ग दर्शन करता रहेगा और विश्व बंधुत्व के भाव के साथ दुनिया को एकता और सौहार्द का मार्गदर्शन करता रहेगा। जन्माष्टमी का पर्व और बरसाना के रंगोत्सव के पावन आयोजन में वह मौजूद रहते हैं। इसलिए उन्होंने तय किया कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधाकुंड को तीर्थ के रूप में उनकी पौराणिक मान्यता को बहाल करेंगे। ये सरकार पीएम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में विकास कार्य कर रही है।