श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बनाया गया जन्मदिन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बनाया गया जन्मदिन

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा 

मथुरा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे के नेतृत्व में मथुरा जिले के सभी बूथो पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवम् उनकी प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में मांट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनई मण्डल के कार्यालय पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया,जिसमे मुख्य अतिथि व सोनई मण्डल प्रभारी श्याम चतुर्वेदी मौजूद रहे। श्री चर्तुवेदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि डॉ मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी प्रसिद्ध शिक्षाविद थे। श्यामा प्रसाद ने एक विचारक और शिक्षाविद के रूप में ख्याति अर्जित की। वे कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि मुखर्जी सांस्कृतिक एकता के समर्थक थे। वे धर्म के आधार पर देश के विभाजन के विरोधी थे। उनका मानना था कि भारत की एक भाषा, एक संस्कति और एक विरासत है। अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तरूण सैनी , मण्डल महामंत्री मोरमुकूट वर्मा, डॉ गिरप्रासाद,राम बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष सोनू चौधरी,जय वीर सिंह, राहुल शर्मा, कुलदीप शर्मा, शुभम शर्मा, टीना, मंजू,रमेश सिंह, साहब सिंह,महेंद्र सिंह प्रेम किशोर, सहित अन्य पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने किया।