महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा परिवारिक विवादों/मतभेदों को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा परिवारिक विवादों/मतभेदों को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा आपसी परिवारिक झगड़े को समाप्त कराकर परिवार में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया । आवेदिका सुधा देवी पत्नी रामानुज यादव निवासी उसरी का पुरवा मजरा मकरी पहरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट ने महिला थाना के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति रामानुज द्वारा मारपीट तथा गाली गलौज करने के सम्बन्ध में महिला थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया था। थानाध्यक्ष महिला थाना नीलम देवी एवं उनकी टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाने पर बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । पति-पत्नी आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़े को एक दूसरे के साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी। समझौता कराने वाली टीमः- 1.थानाध्यक्ष महिला थाना नीलम देवी 2.महिला मुख्य आरक्षी लता त्रिपाठी