खुर्जा से नोएडा के लिए रोडवेज बस सेवा का हुआ शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन
वीडियो चंद्रपाल सिंह
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर में स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मॉंग को देखते हुए खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने परिवहन मंत्री जी के आदेशानुसार खुर्जा से नौएडा (वाया बुलंदशहर) के लिए रोडवेज़ बस सेवा आज से प्रारंभ हो चुकी है जिसका पूजन करके व हरी झंडी दिखाकर हमने शुभारंभ कराया….
इस अवसर पर ARM राजेंद्र सिंह जी व रोडवेज़ यूनियन नेता श्री अनिल शर्मा जी व सभी साथी गण उपस्थित रहे…