फर्जी फर्म बनाकर 10.76 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी फर्म बनाकर 10.76 करोड़ की जीएसटी चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन

धीरेन्द्र कुमार 

रायबरेली।

 थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजधानी इंटरप्राइजेज के नाम पर 10.76 करोड़ रुपये की GST चोरी के मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त की तहरीर पर 17 जून को Gst चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने फर्जी फर्म बनाकर Gst सिस्टम्स की फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराया और भारी वित्तीय घोटाला किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि Gst पंजीकरण के लिए फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया गया। योगेश गर्ग और संजय ठाकुर ने फर्जी बिलिंग के जरिए कमीशन पर यह रैकेट चलाया था। साथ ही, पूछताछ में नीरज राणा नामक व्यक्ति और अन्य सहयोगियों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि  अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, हो सकता है जल्द और भी गिरफ्तारियां हो।