कृष्ण जन्म अष्टमी पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेताओ को विधायक एवं कलेक्टर ने 21-21 हजार का चेक देकर किया सम्मानित रामलीला मैदान में कृष्ण अष्टमी पर्व पर हुआ था दही हांडी मटकी फोड़ों प्रतियोगिता का आयोजन

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / कृष्ण जन्म अष्टमी पर रामलीला मैदान में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता टीम के सदस्यो को आज कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह एवं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा 21-21 हजार रूपयें का चेक देकर सम्मानित किया गया। विधायक एवं कलेक्टर ने तीनो टीम के सदस्यो विधायक फैंस क्लब 80 सिंगरौली, संजय सिंघम क्लब तियारा तथा प्लाजा क्लब बैढ़न के सदस्यो को चेक सौपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित विजेता टीमो के सदस्य उपस्थित रहे।