बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने बाढ प्रभावित क्षेत्र ढेखवा माफी मे महिलाओं को रासन वितरित किया

बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने बाढ प्रभावित क्षेत्र ढेखवा माफी मे महिलाओं को रासन वितरित किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि के साथ बाढ प्रभावित गांव ढेखवा माफी मे महिलाओं को रासन वितरित किया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा,सुपर वाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री आदि के साथ बाढ से प्रभावित गांव ढेखवा माफी मे महिलाओं को दलिया पंजीरी आदि सामग्री वितरित किया है।