नेशनल लेवल टीम ने सिरौली गुंग मे विकास कार्यों की जांच की

नेशनल लेवल टीम ने सिरौली गुंग मे विकास कार्यों की जांच की

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।एन एल एम भारत सरकार की टीम सरयू नदी के पास बसे ग्राम सिरौली गुंग के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मंगलवार को भारत सरकार की एन एल एम टीम के सतीश कुमार,शुभम जी ने ग्राम पंचायत सिरौली गुंग मे मनरेगा कार्यों, प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री आवास,इन्टर लाकिंग,खडन्जा इत्यादि विकास कार्यों के साथ साथ दिब्यांग, वृद्धावस्था,विधवा पेंशन के लाभार्थियों से वार्ता किया तथा स्वंय सहायता समूहों की क्रियाशीलता आदि की जांच करने के पश्चात दिब्यांग मयाराम,रुपरानी,जद्दू,शिवप्यारी आदि को 22/23 में मिले आवासों की जांच किया ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार यादव तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा आदि अवध किशोर के घर से भुंइहारन तक इन्टर लाकिंग, पंचायत भवन तक खडन्जा इत्यादि कार्यों की जांच की मनरेगा योजना में काम करने वाले जगप्रसाद अनूप कुमार सिंह बबिता जद्दू सुन्दारा आदि श्रमिकों से गांव में कितने दिन काम मिला मजदूरी कितने दिन पर मिली अनेकों जानकारियां साझा किया।इस मौके पर ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत,सहायक विकास अधिकारी आई एस बी जयराम बाल्मीकि, इमरान बी बी एम,अंजली यादव, सतीश वर्मा,मनीष शुक्ला, गजराज वर्मा,गुलाम याजदानी जितेन्द्र कुमार तकनीकी सहायक आदि ने जांच में सहयोग प्रदान किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबक्स यादव,पंकज सिंह शकील अहमद,अजय कुमार,एंव गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।