कैंप लगाकर 120 बाढ़ पीड़ितों का हुआ इलाज, दवाइयों का किया वितरण

कालपी(जालौन)। यमुना नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विभाग की ओर से कैंप लगाकर 120 बाढ़ पीड़ितों का उपचार करके जरूरी दवाइयां का वितरण किया गया। विदित हो कि यमुना नदी में आई प्रलयंकारी बाढ़ की चपेट में आकर नगर के तरीबुलदा, रामगंज, कागजी पुरा, आलमपुर, काशीराम कालौनी, राजघाट आदि मुहल्लों तथा कई ग्राम बाढ़ के पानी में डूब गए। जबकि तटवर्ती दर्जन गांवों में जलभराव की हालत बनी हुई है, दरअसल बाढ़ का पानी उतर गया है तथा गंदगी व मालवा छूट गया है। इसलिए बाढ़ प्रभावित मुहल्लों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई थी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देशन के अनुरूप तहसील परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता, चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार, कदौरा चिकित्साधीक्षक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ममता देवी, किरन राठौर, मुकेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित शिविर में जुकाम, बुखार, डायरिया, खुजली, खांसी आदि की दवाइयां का वितरण करके स्वास्थ्य संबंधित सुझाव दिए गए तथा 120 लोगों का उपचार करके दवाइयों का वितरण किया गया।