मुहल्ला राजेंद्र नगर इकलासपुरा रोड के पास करंट से दो भैंस और एक पड़िया की हुई मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।विद्युत विभाग की लापरवाही मानो रुकने का नाम नहीं ले रही है बिजली के खंभे में करंट उतरने से मौके पर तीनों पशुओं की मौत हो गई। जबकि पीड़ित ने पहले ही बिजली विभाग को सूचना दी थी लेकिन बिजली विभाग ने तो जनमानस की जान से खेलने का ठेका ले रखा है क्योंकि शिकायत करने से लेकर हादसा होने के उपरांत तक कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं हुआ उक्त फीडर पर ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी विद्युत विभाग ने लापरवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल में करीब 2 महीने पूर्व घटित हो चुका है जिसमें सात दिन के अंदर दो गाएं पास में रखे ट्रांसफार्मर से चिपक कर दम तोड़ तोड़ चुकी हैं जिसमें एक गाय गर्भवती भी थी जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गौवंश की सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं वहीं विद्युत विभाग सरकार की नीतियों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है लेकिन जब मोहल्ले वासियों ने उक्त घटना को लेकर आक्रोश जताया तो बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी गलती पर पर्दा डालते हुए आनन फानन में ट्रांसफार्मर का चबूतरा बना दिया गया था। अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी आज के प्रकरण में क्या करते हैं या फिर कोई नया हादसा होने की पुनरावृत्ति होने का इंतजार करेंगे।