सरयू नदी घाघरा में नेपाल से फिर छोड़ा गया तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी तराई सहमी

सरयू नदी घाघरा में नेपाल से फिर छोड़ा गया तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी तराई सहमी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।आज सुबह करीब 6 बजे नेपाल के गिरिजा बैराज व शारदा बैराज से छोड़े गए तीन लाख सत्रह हजार छः सौ बाइस क्यूसेक पानी से तहसील प्रशासन सिरौलीगौसपुर ने अपने राजस्व निरीक्षक लेखपाल आदि को अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली गोबरहा तेलवारी सिरौली गुंग सरदहा परसा कोठीडीहा इत्यादि गांवों में राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र, लेखपाल आनन्द कुमार यादव आदि गांवों में पंहुच कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं कि इस बार नेपाल से छोडा गया पानी गांवों में पंहुच सकता है सभी ग्रामीण अपनी गृहस्थी का सामान समेट कर बांध पर ऊंचे स्थानों पर रुकें। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा,तेलवारी,सरदहा परसा बबुरी कोठीडीहा इत्यादि गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर बाढ चौकियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बाढ चौकियों पर लगे राजस्व कर्मियों से कहा है कि कि बाढ की स्थिति की अपडेट तहसील के बाढ कन्ट्रोल रूम को देते रहे। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने पशुपालन विभाग, विकास विभाग, आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग को अलर्ट करते हुए सभी अपनी अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाने के निर्देश दिये हैं।