शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय करने पर बल

शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय करने पर बल

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन रामपुरा(जालौन)गांव में शांति व सुरक्षा रखने हेतु ग्राम सुरक्षा समितियां को सक्रिय करने एवं गांव के मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने हेतु रामपुरा थाने में बैठक संपन्न हुई। रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक संपन्न हुई जिसमें गांव की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उपायों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय प्रतिष्ठित, सामाजिक लोगों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अपराधों पर नियंत्रण बनाए रखने के उपायों के बारे में विचारों का आधार प्रदान किया। थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक गांव के मुख्य मार्गो ,चौराहों गांव के प्रवेश व निकास मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा कर तीसरी आंख से पहरेदारी सुनिश्चित की जाए एवं गांव में सुरक्षा समितियों को सक्रिय करके टोली बनाकर अपने-अपने गांव की रखवाली करना सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु संबंधित चौकी प्रभारी अथवा रामपुरा थाने पर सूचना करें । पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है । इस अवसर पर जगम्मनपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा, ऊमरी चौकी प्रभारी भरत सिंह , समाज सेवी विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, अंजनी सोनी रामपुरा, अंकित सेन जगम्मनपुर, मंजीतसिंह प्रधान मजीठ, विजयराम प्रधान राठौरनपुरा , शिवबरन सिंह प्रधान महटौली, सत्येंद्र सिंह प्रधान हिम्मतपुर, सुरेंद्र सिंह प्रधान छौना, नरसिंह सिंह प्रधान गुढ़ा, रमेश सिंह प्रधान बहराई, भानु प्रकाश प्रधान कस्बा ,बृजेंद्र कुमार सभासद रामपुरा ,इमरान खान, फैजान खान हुसेपुरा जागीर पुष्पेंद्र मजीठ सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित थे।