घुमाने के बहाने गांव के ट्रक चालक ने युवक को बेरहमी से पीटा, शिकायत दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)। 3 महीने पहले घुमाने के बहाने ले जाकर ट्रक चालक के द्वारा अपने गांव के ही युवक की निर्दयतापूर्वक एवं अमर्यादित तरीके से मारपीट करने के मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा कालपी कोतवाली में आरोपी चालक तथा उसके दो साथियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीरामपुर निवासी श्री दयाल पुत्र उदय ने अभियोग दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 9-5-2025 की रात लगभग 9 बजे प्रार्थी का पुत्र विनय कुमार को गांव निवासी ट्रक ड्राइवर कृष्ण पाल पुत्र होरी लाल पाल बहला फुसलाकर घुमाने के बहाने ट्रक से कानपुर ले जा रहा था। कालपी के यमुना पुल पर ट्रक को रोककर प्रार्थी के पुत्र पर आरोपी कृष्ण पाल ने 50 हजार रुपये चोरी का झूठा आरोप लगाने लगा। प्रार्थी के पुत्र ने रुपये चोरी करने से मना किया तो आरोपी चालक मेरे पुत्र को जाति सूचक माँ बहन की भद्दी भद्दी गलियां देने लगा तथा फोन करके दो अज्ञात लोगों को बुला लिया। प्रार्थी के पुत्र को आरोपियों ने ट्रक के केबिन में नग्नावस्था में बांधकर डाल दिया तथा बुरी तरह से मारपीट की व धमकी दी कि अगर पैसे नही दोगे तो जान से मार देंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी ट्रक चालक तथा उसके साथियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना सीओ कालपी अवधेश कुमार सिंह को सौंपी गई है